एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन से क्षेत्राधिकारी पद पर उदित पालीवाल को लगाया प्रतीक/स्टार

मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस उपाधीक्षक उदित नारायण पालीवाल को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।
उन्होंनरे बताया कि अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान उदित नारायण पालीवाल द्वारा अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता का शानदार परिचय दिया है। अब इनकी पुलिस अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी और अधिक बढ गयी है। हमें विश्वास है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।
डीएसपी उदित नारायण पालीवाल अपनी त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और प्रभावी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने सेवा काल में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उनकी आदर्श कार्य संस्कृति और जनता के प्रति जवाबदेही ने उन्हें एक कुशल अधिकारी के रूप में स्थापित किया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय सहित तमाम मौजूद रहे।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur