रोजेदारों के लिये बैटरी रिक्शे पर फ्री सेवा दे रहे ताज मोहम्मद

एम अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। रमजान शरीफ का मुकद्दस माह शुरू हो चुका है। 5 रोजे मुकम्मल हो चुके हैं। रोजेदारों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई नेकियां कमाने में लगा हुआ है। कहते हैं कि रमजान शरीफ के मुकद्दस महीने में एक नेकी के बदले 70 नेकियां मिलती हैं और हर इंसान नेकियां कमाने में लगा हुआ है।
किसी न किसी बहाने उसको नेकियां मिल जाय। ऐसे में भिनगा निवासी ताज मोहम्मद भाई जो रिक्शा चलाते हैं, उन्होंने एक मिसाल कायम की है। अपने रिक्शे पर एक बैनर लगाया हुआ है जिस पर लिखा हुआ है। माहे रमजान शरीफ सभी लोगों को मुबारक हो और रोजा रखने वालों के लिए फ्री सेवा उपलब्ध है।
कितना बड़ा नेक काम ताज मोहम्मद ने इस मुकद्दस रमजान में जारी किया है। कोई भी रोजेदार अगर उनके रिक्शे पर बैठता है तो वह उसे पैसा नहीं लेते हैं। उनसे जब पूछा गया क्या कि आपने अपने रिक्शे पर एक बैनर लगाया हुआ है जिसमें रोजेदारों के लिए फ्री सेवा है तो उन्होंने कहा कि रमजान उल मुबारक के मौके पर हम लोगों को फ्री सेवा देकर नेकियां कमा रहे हैं। बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
कोई भी अगर हमारे रिक्शे पर रोजेदार बैठता है तो उसे हम पैसा नहीं लेते हैं। उसके लिए फ्री सेवा हैं। उन्होंने कहा कि इस रमजान में सभी लोगों को चाहिए कि व रोजे रखे नमाज़ पढ़े और ज्यादा से ज्यादा नेकियां कमाने में अपना वक्त गुजारें। उन्होंने सभी लोगों को रमजान के मौके पर मुबारकबाद देते हुये भाईचारा व अमन के साथ त्योहार मनाने के लिए अपील किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur