-
कहा— समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराकर की जाय पेयजल की आपूर्ति
एम अहमद
श्रावस्ती। नगर पालिका परिषद भिनगा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वार्ड संख्या-14 केशव नगर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील एवं जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहीं पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को समय से निर्माण कार्य पूरा कराने हेतु निर्देशित किया, ताकि नगर वासियों को पेयजल की दिक्कत न होने पाये।
यह भी निर्देश दिया कि जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजनान्तर्गत जो भी पानी की टंकियां निर्माणाधीन हैं, उनकी निरंन्तर मॉनीटरिंग की जाए और समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूरा कराया जाय जिससे गॉववासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।