पंचायत सचिवालय के जरिये ग्रामीणों को मिल रहीं सुविधाएं

रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। स्थानीय ग्राम पंचायत में मौजूद पंचायत सचिवालय के जरिए ग्रामीणों के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही गांव में सरकार से जुड़ी विभिन्न विभिन्न योजनाओं को कार्ययोजना तैयार कर समुचित लाभ दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र अराजक तत्वों द्वारा विकास कार्यक्रमों में अवरोध पैदा कर जान—बूझकर बदनाम किए जाने की साजिश पर असंतोष जताया।
ग्राम प्रधान कामता प्रसाद ने ब्लाक में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर अराजक लोगों के विरुद्ध बे बुनियाद आरोपों से परेशान होकर विकास कार्य में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में स्वच्छता कार्य लगातार करवाए जा रहा है। विकास से जुड़े विभिन्न कार्य, मनरेगा और राज्य वित्त सहित केंद्र वित्त की मद होने वाले विभिन्न कार्य जैसे सीसी सड़क और नाली का निर्माण साथ ही मनरेगा योजना के तहत गांव के मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है। इसके तहत शासन से निर्धारित मापदण्ड के तहत कार्य करवाए जाते है। कुआं तालाब के भीतों का मरम्मती करण का कार्य,लगातार करवाए जा रहे है।
पंचायत सचिवालय के माध्यम से ग्रामीणों को समय से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने का कार्य किया जाता है और ग्रामीणों का पूरा लेखा जोखा सुरक्षित रखा जाता है और सचिवालय आने वाले ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से रूबरू करवाए जाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान कामता प्रसाद ने खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार को पत्र देकर अवगत कराया कि लगातार गांव के कुछ अराजक तत्व के द्वारा परेशान करने का कार्य कर बदनाम और परेशान करने की साजिश की जा रही है। बताया कि मैं अनुसूचित जाति से हु। पंचायत के कार्य में व्यवधान पैदा किया जा रहा है।सचिव और प्रधान के विरुद्ध लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं जो पूर्णता निराधार है। ग्राम प्रधान कामता प्रसाद ने खंड विकास अधिकारी प्रमोद सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur