विवेक अकादमी एवं करमपुर ने जीते अपने मुकाबले

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कुल 7 मैच खेले गये। दूसरे दिन का पहला मैच विवेक अकादमी वाराणसी और अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें विवेक अकादमी के गौरव यादव के 3, कुनाल राजभर के 2, नवनीत प्रशांत गोलू गौतम के क्रमशः एक एक गोल की मदद से मुकाबले को शून्य के मुकाबले 9 गोल दागकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दिन का दूसरा मैच मेजबान प्रतापगढ़ और आजमगढ़ के बीच खेला गया।
मेजबान प्रतापगढ़ ने शुरुआत से ही दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद आरिश के 2, सूरज, मोहम्मद अहद, प्रशांत शुक्ला और सौरव यादव के क्रमशः एक एक गोल की मदद से शून्य के मुकाबले 6 गोल से जीत लिया। दिन का तीसरा मैच करमपुर और वाराणसी के बीच खेला गया। वाराणसी के लिए इशांत और इशांत ने एक—एक गोल किये जबकि करमपुर के लिए एकमात्र गोल दिलीप राजभर ने किया। इस प्रकार मुकाबले को वाराणसी ने अपने नाम कर लिया।
चौथा मैच खेल छात्रावास झांसी और अयोध्या के बीच खेला गया। खेल छात्रावास झांसी के लिए राघवेंद्र ने 5, अमित ने 3, विवेक ने 2, पवन और प्रद्युम्न ने एक—एक गोल की मदद से झांसी छात्रावास ने दनादन 12 गोल मार दिए और अयोध्या की टीम गोल रहित रही। दिन का 5वां मैच प्रयागराज और भदोही के बीच खेला गया। भदोही के लिए अविनाश और अनुराग ने क्रमशः एक—एक गोल किया जबकि प्रयागराज के लिए एकमात्र गोल अंकित ने किया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत रानीगंज की अध्यक्षा मीरा गुप्ता और उनके पति बद्री गुप्ता रहे। इस अवसर पर हॉकी प्रतापगढ़ के सचिव आजम अली, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, अनवर हॉकी सोसायटी के अमजद खान, खुर्शीद खान, जसीम खान, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनमलता राज ने गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur