ईट भट्ठा संचालकों ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

  • भट्ठा मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिलकर कार्रवाई रोकने की मांग

जितेंद्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर/ वाराणसी। ईट भट्ठा संचालकों की एक बैठक रामेश्वर बाजार में शनिवार को की गयी जिसमें भट्टा संचालकों ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम राजातालाब शालिनी सिंह के द्वारा भट्टे पर पहुंचकर उनके उत्पीड़न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया है। नाराज दर्जनों भट्ठा संचालकों ने बैठक के बाद रोहनिया के विधायक डा .सुनील पटेल से मिलकर उत्पीड़न रोकने की मांग किया है।
भट्ठा संचालकों की मांग पर उन्होंने तत्काल एसडीएम राजातालाब से बात कर व्यापारियों का सहयोग करने व उनके उत्पीड़न को रोकने का निर्देश दिया।भट्ठा संचालकों ने कहा कि विगत वर्ष उत्तर प्रदेश भट्ठा संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलकर भट्ठा चलाने में हो रही प्रशासनिक दिक्कतों के बावत ज्ञापन देकर विधिवत जनाकारी थी। उस समय प्रदेश के मुखिया के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि भट्ठा संचालकों को कहीं से किसी प्रकार की कोई दिक्कत उत्पन्न न हो।
लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा भट्ठा संचालकों को सहूलियत नहीं दिया जा रहा है जिससे भट्ठा संचालकों में आक्रोश व्याप्त है।भट्ठा मालिको कहा कि पर्यावरण स्वच्छता लाइसेंस के नाम पर वर्ष 12 के बाद खुले भट्ठों के संचालन पर लगे रोक को हटाने,ई.सी समाप्त करने की मांग की गई थी।मालिकों ने खास कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस वर्ष कोयले की कीमत में 200 से 300 फीसदी तक बेतहाशा वृद्धि करने,जीएसटी 6 प्रतिशत बढ़ाने सहित अन्य कानूनी दांवपेच का बोझ लादने से भट्ठा संचालकों का कमर टूट पड़ा है।
भट्ठा संचालकों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हम लोगों पर बोझ बढ़ा कर कर्ज में डुबो दिया है। भट्ठा संचालक अब आत्महत्या करने के कगार पर पहुंच चुके हैं। वहीं पुलिस द्वारा भट्ठा मालिको का शोषण करती चली आ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जाना भट्ठा संचालकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना है। जबकि प्रतिनिधिमंडल के समक्ष मुख्यमंत्री ने भट्ठा मालिकों के सभी समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रतिनिधि को आश्वासन दिया था। भट्ठा बन्द होने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होगी वही घर मकान बनाने का संकट उत्पन्न होगा।प्रतिनिधि मंडल में अनिल पटेल, अभिषेक दुबे, प्रवीण सिंह, अजीत सिंह, अरविंद सिंह ,मंजू यादव, रामलाल पटेल ,राजेश सिंह, पियाजु पांडेय ,बच्चाराम पांडेय, घनश्याम यादव,धीरज सिंह, उमेश सिंह, हीरालाल विश्वकर्मा, लालजी यादव, अजीत सिंह, परमानंद सिंह, आशु सिंह, हरिओम सिंह, महेंद्र पटेल, राहुल सिंह, मृत्युंजय राय सहित आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur