Home UTTAR-PRADESH जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राओं से डीएम एवं...
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तहसील बलरामपुर सदर में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका आश्रम पद्धति सेखुई कला में डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में शक्ति संवाद एवं ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम एवं एसपी ने छात्राओं से संवाद किया जहां डीएम ने कहा कि आज के समय में महिलाएं सभी क्षेत्र मेडिकल, साइंस, रक्षा, राजनीति, इंजीनियरिंग में अपना परचम लहरा रही एवं नेतृत्व भी प्रदान कर रही हैं। भारत में सदैव यह भावना रही है कि जहां नारी का सम्मान है, वहीं देवताओं का वास होता है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए समान अवसर प्रदान किया जा रहा है।
छात्राओं से कहा कि जिस भी क्षेत्र में कैरियर बनाए खुद पर विश्वास रखें एवं पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ प्रयास करें। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने आश्रम पद्धति विद्यालय की 394 छात्राओं को ट्रैक सूट का वितरण किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्त, विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाएं सहित तमाम संबंधित लोग उपस्थित रहें।











