संतोष जायसवाल
मऊ। होली पर्व को लेकर कहीं भी नकली मावा अथवा सिंथेटिक खोवा तथा मिठाइयां अगर दुकानदार द्वारा बेचते हुए पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध खाद्य विभाग कठोर कार्रवाई करेगा।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश के क्रम में खाद्य औषधि प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के नगर पंचायत वलीदपुर स्थित अनीसुरहमान किराना जनरल स्टोर की दुकान पर पर्व को देखते हुए छापामारी किया। इस दौरान दुकान से कचरी, बेसन, रिफाइन, मसाला, का कुल चार सैंपल लिया।इसी प्रकार खुरहट बाजार स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से बादाम का भी नमूना लिया गया।
जांच टीम के वलीदपुर बाजार में पहुंचते ही जहां अपरा तफरी मच गई, वहीं विभाग के लोगों ने दुकानदारों को सचेत किया कि पर्व को देखते हुए कहीं भी किसी दुकान पर मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं बिकना चाहिए, अन्यथा जांच के दौरान शिकायत पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत त्रिपाठी, रीता देवी, सत्यराम यादव, विजय प्रकाश सहित खाद्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।











