डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं का जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सचल दल के साथ सालिक राम जायसवाल स्वतंत्रता सेनानी बालिका इंटर कॉलेज सूरापुर, जनता इंटर कॉलेज अमारी, इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज कटघर रामनगर, राम बहाल पाल इंटर कॉलेज काजीपुर और मो. हसन इंटर कॉलेज खानपुर समेत अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। शान्तिपूर्ण वातावरण में संचालित परीक्षा देखकर उन्होंने सन्तुष्टि जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।