विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय क्षेत्र के कमालपुर गांव में जनकल्याण फाउंडेशन और सौहार्द बंधुता मंच द्वारा भव्य सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिला नेतृत्वकर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय और विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के अधीक्षक मेजर डॉ. तपीश कुमार रहे। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन मैनेजर इंद्रजीत पाल ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं जिनमें चूड़ी निर्माण, डोरमेट, मच्छरदानी और डिटर्जेंट पाउडर निर्माण जैसे कौशल शामिल हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज और विकास की कल्पना अधूरी है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मेजर डॉ. तपीश कुमार ने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य और खानपान पर विशेष ध्यान देने की अपील किया। बाल संरक्षण अधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जिससे महिलाओं को सुरक्षा और सहायता मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सौहार्द थिएटर ग्रुप, आजमगढ़ के बृजनाथ, अनिल सरगम और नागेंद्र समेत समावेश साथी राज बहादुर यादव, प्रकाश चंद, सिकंदर बहादुर मौर्य और बंधुता मंच के जितेंद्र, जिलाजीत, महेंद्र, संतोष और मुन्ना लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर उर्मिला देवी, नीलम, श्वेता, गीता देवी, इंदू, संगीता, फूलदेई, उमा देवी, रेनू, रेखा, अर्पिता, संध्या यादव, चंद्रकला, विजयलक्ष्मी और किरण मौजूद थीं। अंत में सिकंदर बहादुर मौर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।