सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ थाना समाधान दिवस पर ने थाना रामपुर में जनसमस्याओं को सुना व समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। तत्पश्चात थाना का निरीक्षण कर अभिलेखों, बैरक, थाना कार्यालय का जायजा लिया।
साथ ही साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रख-रखाव एवं अद्यावधिक किये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक, सब इंस्पेक्टर मायाशंकर दुबे, सब इंस्पेक्टर राम अनुज मिश्रा, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार समेत थाने के सभी कर्मचारी/अधिकारीगण मौजूद रहे।