Jaunpur News: खड़ी डम्फर से टकराई ट्रक, चाल—खलासी गम्भीर रूप से घायल

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के पेट्रोल पंप के पास जौनपुर भदोही मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 4 बजे खड़ी डंफर से जा टकराई ट्रक में ड्राईवर जितेंद्र 22 वर्ष पुत्र रामनरेश व खलासी महेश 20 वर्ष पुत्र गुड्डू निवासी कोटवा पांडेयपुर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी जमालापुर के सब इंस्पेक्टर हीरामणि दुबे, कमलेश कुमार सहित पुलिसकर्मियों ने आस—पास के लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रामपुर भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाहन स्वामी ने दोनों घायलों को अपने साथ मिर्जापुर के निजी अस्पताल में इलाज हेतु लेकर चले गये।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur