Jaunpur News: समाज एवं देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं महिलाएं

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित गोविंद बल्लभ पंत स्नातकोत्तर महाविद्याल प्रतापगंज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में अच्छा कार्य करने वाली तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया। छात्रों के बीच सम्मान पाकर दोनों भावुक हो गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. राकेश पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
अपने सम्बोधन में प्राचार्य प्रो. पांडेय ने कहा कि आज महिलाएं समाज और देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की प्रधाध्यापिका संयुक्ता सिंह प्रधान पद रहते हुए अपने गांव में विकास करने वाली लखेसर गांव की प्रधान निशा तिवारी के साथ साथ विद्यालय की महिला शिक्षक प्रो. लक्ष्मी देवी गुप्ता को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, डा. विजय उपाध्याय, प्रो. प्रमोद कुमार, डा. राजेश जायसवाल, डा. पीयूष तिवारी, डा. सुजीत पटेल, डा. राजकुमार मौर्य, डा. रीतेश उपाध्याय, संतोष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गौतम आनन्द सिंह ने किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur