शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तिलकधारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर लगा जिसके माध्यम से एनएसएस के स्वयंसेवक समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बने, इस उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया।
इस मौके पर टीडी कालेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने स्वयं सेवकों को अनुशासन के महत्व को बताते हुये निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बाल मुकुंद सेठ ने स्वयंसेवकों को महिला सशक्तिकरण के महत्व को बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुये इसके द्वारा कैसे समाज और राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला।
शिविर में कॉलेज के सातों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बाल मुकुंद सेठ, डॉ० प्रशांत त्रिवेदी, डॉ० विजयलक्ष्मी, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ० अनुराग चौधरी, डॉ० आशा रानी और डॉ० राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (प्रो०) ओम प्रकाश सिंह ने छात्र एवं छात्रों को अनुशासन में रहते हुए एनएसएस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करते हुये उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डॉ० विजय सिंह, प्रो० हिमांशु सिंह, फुफुक्ता के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० राहुल सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बाल मुकुंद सेठ ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रशांत त्रिवेदी ने किया।