अतुल राय
वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान,वाराणसी एवं जन शिक्षण संस्थान,वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ‘‘महिला सशक्तिकरण:जनजाति समाज’ विषयक संगोष्ठी ग्राम सभा-सभईपुर के सामुदायिक भवन सभागार,हरहुआ,वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजू पांडेय,परियोजना पर्यवेक्षक (महिला एवं बाल विकास विभाग) वाराणसी,एवं विशिष्ट अतिथि आनन्द द्विवेदी,निदेशक,जन शिक्षण संस्थान,वाराणसी एवं बृजभान मरावी सचिव,जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान,वाराणसी ने गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के चित्र पर मल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि मंजू पांडेय,परियोजना पर्यवेक्षक (महिला एवं बाल विकास विभाग) वाराणसी,ने कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर सशक्त महिला ही सशक्त परिवार,समाज एवं देश का निर्माण कर सकती है।
अतः आत्म निर्भर होकर परिवार के संचालन में सहयोग कर सकती है क्योंकि परिवार से ही समुदाय,गांव,जिला एवं देश बनता है। अतः सशक्त परिवार ही सशक्त देश का निर्माण कर सकता है।कार्यक्रम में कुल लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण भी दिया गया,साथ ही अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु श्रीमती शीला देवी एवं अंजू मौर्या को प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा एपीओ ने किया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन अमित गौरव ने किया।