संदीप सिंह
प्रतापगढ़। एकता एवं आपसी भाईचारे के त्यौहार होली के उपलक्ष्य में प्रतापगढ़ मित्र मंडल ने कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली के स्पीकर हाल में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जहां समाज में एकता और भाईचारे पर चर्चा परिचर्चा की गयी।
इस मौके पर सुरेश दुबे व्योम, रणजीत सिंह अवलख, उपेंद्र पाण्डेय आदि कवियों ने अवधी काव्य पाठ भी किया। मौजूद श्रोताओं ने काव्य पाठ का रसास्वादन करते हुए जमकर ठहाके लगाया।
कवियों द्वारा खूब सारी तालियां भी बटोरी गईं। एक—दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए गले लगाया गया तथा होली त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर राकेश सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, दिनेश सिंह, प्रो. स्वदेश सिंह, रिशिराज सिंह, अरविंद सिंह, आईएएस योगेश मिश्र, सुजीत शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।