महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी : डीएम

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाए हुई सम्मानित

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जहांगीराबाद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, उप शिक्षा निदेशक जीवेंद्र सिंह, परियोजना से विशेषज्ञ सरिता सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
समस्त विकास खंड बंकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के स्टॉफ एवं परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा मिशन शक्ति, सुरक्षित बेटी, सुरक्षित समाज, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने, छात्राओं द्वारा बनाए गए टीएलएम, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में स्कार्फ से सुसज्जित पंडालों का अवलोकन कर सराहना की गई। केजीबीवी फतेहपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, केजीबीवी बंकी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति, केजीबीवी मसौली द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विकसित भारत के योगदान में बेटियों के हर स्तर पर योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा बेटियों की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति सहित चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ शक्तियां हमारी संस्कृति और सृष्टि का आधार है। महिलाओं और बहन, बेटियों की सुरक्षा और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रत्येक स्तर पर बालिकाओं द्वारा रचनात्मक कार्य किए जा रहे जो बहुत ही सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह धरती सदैव से नारी शक्ति की उपासक रही है, जहां नारी की पूजा होती है वहीं देवताओं का निवास होता है। हम सभी मिलकर नए भारत का निर्माण करें।
अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य हेतु खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा सुषमा सुषमा सेंगर, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आराधना अवस्थी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला नोडल मीना मंच पारुल शुक्ला, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक, जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री, केजीबीवी वार्डेन पुष्पा त्रिपाठी, पूनम मिश्रा, शिक्षिका सारिका, आशा मल्होत्रा, पूनम शर्मा, ममता देवी, गरिमा मिश्रा, दिव्या त्रिवेदी , वैशाली सक्सेना, वैशाली गुलशिया, विजय लक्ष्मी, अमिता रस्तोगी को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्र शेखर यादव, खंड शिक्षा अधिकारी देवा रामनारायण यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर रमेश चंद्रा, अभिषेक सिंह, डॉ देवेंद्र द्विवेदी, पुनीत श्रीवास्तव, नंदन पांडेय, पंकज वर्मा, सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

Safety and respect of women is the responsibility of all of us: DM