फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज तालिमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर लगा जहां राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी हुई। इस मौके पर उपस्थित छात्र/छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कु. मोना ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है।साक्षी चौहान ने कहा कि अगर समाज में परिवर्तन करना है तो महिलाओं को शिक्षित होना अति आवश्यक है। अंजलि राजभर, नेहा आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान डॉ संजय यादव ने कहा कि लैंगिक असमानता समाज के लिए ठीक नहीं है। इसके लिए समाज में अच्छे विचारों को समाहित कर इस विभेद को खत्म करना आवश्यक है। अनीता कनौजिया ने कहा कि सामाजिक बंधनों को मर्यादित ढंग से निभाने के साथ आज हम महिलाओं को सभी कर्तव्यों का बोध करना आवश्यक है तभी एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका पांडेय, डॉ शिव प्रसाद यादव एवं ओम प्रकाश चौरसिया ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ पूजा रानी, गीता यादव सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। अन्त में ओम प्रकाश चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।