थाना धानेपुर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करने के आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-241/2024, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2), 352, 351(3), 338 बीएनएस से सम्बन्धित नामजद 02 आरोपी अभियुक्तों 01. श्याम सुन्दर, 02. संजय भारती को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी अतुल कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता निवासी बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दी गई कि विपक्षी अपने विद्यालय में बतौर लिपिक के पद पर वादी को सेवायोजना कराने का प्रलोभन देकर फर्जी एवं कूटरचित नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा तथा सेवायोजना अहर्ता के लिए रिफन्डेबल सिक्योरिटी के रूप में अपने खाते में पैसा जमा कर हडप लिया गया। तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में मु0अ0सं0-241/2024, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2), 352, 351(3), 338 बीएनएस बनाम श्याम सुन्दर व संजय भारती के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 08.03.2025 को थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी 02 आरोपी अभियुक्तों 01. श्याम सुन्दर व 02. संजय भारती को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur