-
पत्रकारिता संस्थान में हुई परिचर्चा
मुकेश तिवारी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्रों के मध्य पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पलक श्रीवास ने कहा कि महिलाओं को अगर बेहतर अवसर प्रदान किए जायं तो वह सामाजिक रूप से और सशक्त हो सकती है। छात्राओं को शिक्षा के प्राप्त अफसर का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे समाज लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहे। बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र साहिल हक ने कहा कि समाज में आज महिलाओं का स्तर बड़ा है लेकिन अभी और बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।
बीए पांच सेमेस्टर के छात्र रोहित ने कहा कि शहरों में तो हम इस प्रकार के आयोजन कर सकते हैं लेकिन गांव की महिलाओं आज भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं। एमए के छात्र अतुल ने कहा कि आज राजनीतिक दल भी महिलाओं की लोकतांत्रिक शक्ति को समझ रहे हैं। चुनाव में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक महिला लाभान्वित योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ राघवेंद्र दीक्षित दीक्षित ने किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ जय सिंह, उमेश शुक्ला, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ शंभूनाथ घोष, अतीत विजय ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कादंबरी पैन्युली, वीरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।











