-
भण्डारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
राजकुमार मौर्य
जौनपुर। रामाश्रम सत्संग मथुरा द्वारा तीन दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन उपकेन्द्र जौनपुर की देख—रेख में नगर के पचहटियां स्थित कुंवर दास सेवा आश्रम के प्रांगण में हुआ। इस मौके पर पधारे आचार्य बन्धुओं ने सामाजिक संदेश देते हुये इस पर पालन करने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान पूज्य सन्त प्रभु दयाल शर्मा, संजय शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, शंकर नाथ शर्मा, अनूप पचौरी, देवेन्द्र गौर, हरिवंश जी, पवन शर्मा, राजदेव सिंह, राम इकबाल पाण्डेय, दिनेश यादव ने सत्संग किया जिसका उपस्थित लोगों ने पुण्य लाभ पाया। 6 मार्च से शुरू हुआ तीन दिवसीय सत्संग 8 मार्च को समाप्त हुआ जिसके बाद भण्डारा का आयोजन हुआ जहां तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डा. राम अवध यादव पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा. शकुन्तला यादव वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने किया। इस अवसर पर रमेश यादव, विनय ओझा, राहुल पाण्डेय, अनिल सिंह, सुभाष यादव, डा. ब्रह्मदेव पाण्डेय, अखिलेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. राम जनम यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।