Jaunpur News: संयुक्त श्रीमाली महासभा ने किया सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन

बिपिन सैनी
पचहटियां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला पैलेस में रविवार को संयुक्त श्रीमाली महासभा द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यमंत्री ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह में स्वजातीय श्रीमाली समाज के 4 जोड़े एक—दूसरे के साथ फेरे लिये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नव जोड़े को उपहार देकर आशीर्वाद दिया। साथ ही सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए संयुक्त श्रीमाली महासभा की सराहना करते हुए कहा कि सामुहिक विवाह के आयोजन से समाज में एक बेहतर एक संदेश जाता है और दो परिवार के लोग एक होते हैं।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, विधायक मडियाहूं डा. आरके पटेल, चेयरमैन मनोरमा मौर्य, समाजसेवी/भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, छोटे लाल श्रीमाली, पप्पू श्रीमाली, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, रविकांत माली, राज सैनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली एवं समाजसेवी/संयोजक अमरदेव श्रीमाली ने किया।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur