जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब ने किया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

अजय पाण्डेय
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से अपने आपको जोड़ते हुए जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब ने फिट इंडिया, फिट जौनपुर, फिट जेपीएमसी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता अभियान नगर के लोहिया पार्क में योग शिविर एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर सेमिनार आयोजित किया। क्लब के सदस्यों सहित उनके परिवार एवं पार्क में प्रतिदिन भ्रमण करने वाले लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने सहभागिता किया।
कार्यक्रम की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बात करते हुए क्लब अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों एवं उनके परिवार जनों को अच्छे स्वास्थ्य की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया। योग शिविर एवं सेमिनार को सन्चालित करते हुए जेपीएमसी के हेल्थ कोच प्रदीप सिंह ने सभी को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं स्वास्थ्य के विषय में सदैव सजग रहने के लिए प्रेरित किया और प्राणयाम, योग के साथ मेडिटेशन का अभ्यास करवाया। क्लब संयोजक देवेश गुप्ता ने कहा कि आज भारत में औसत आयु को बढ़ाने में स्वास्थ्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम के संयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले सुशील मिश्रा एवं सुशील श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जेपीएमसी महामंत्री श्रीराम मधुकर ने किया। कार्यक्रम में सह सचिव मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रजनीश शर्मा, बिजेंद्र खरे, निदेशक मंडल के रमेश मिश्रा, भरत दुबे, धर्मेंद्र जी के साथ भरत लाल, अखिलेश वर्मा, संतोष सिंह, पन्ने लाल यादव सहित स्किल्स डेवलपमेन्ट के संयोजक सुधाकर श्रीवास्तव और मिथलेश चौबे जेपीएमसी के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।
अंत मे अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और भी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम करने पर जोर दिया।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur