Jaunpur News: लायंस क्लब क्षितिज ने डा. मंजू यादव को किया सम्मानित

  • कार्य करने के लिये प्रेरित करता है सम्मान: डा. मंजू

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने नगर के एक होटल में संस्थाध्यक्ष नीतू सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही महिलाओं को सम्मानित किया। इसी क्रम में चिकित्सा एवं समाजसेवा क्षेत्र से नईगंज स्थित वंशराजी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. मंजू यादव को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने दिया।
इस मौके पर डा. मंजू यादव ने कहा कि लायंस क्लब क्षितिज ने जो सम्मान मुझे दिया है, मुझे भी ऐसे कार्य करने को प्रेरित करता है कि मैं आपके दिए गए सम्मान का मान रख सकूं। मैं बच्चों के उपचार के लिए ऐसी सभी सुविधा प्रदान कर सकूं जिससे आपको जौनपुर से कहीं बाहर न जाना पड़े। वहीं इस दौरान संस्था ने डा. मंजू यादव के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आयीं महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सीमा चक्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चेतना साहू, सुषमा सोनकर, चांदनी साहू, सरिता मिगलानी, ज्योति जयसवाल, नीतू गुप्ता, मीना गुप्ता, शिल्की श्रीवास्तव, नीलम जायसवाल आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur