मैस्कॉट मॉडर्न स्कूल का हुआ शुभारम्भ

  • बेहतर स्कूल बच्चों के भविष्य निर्माण में कारगर: डॉ. सन्दीप

मुकेश तिवारी
झाँसी। जनपद के भट्टा गांव स्थित परदेसी मोहल्ले में मैस्कॉट मॉडर्न स्कूल का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी पहुंचे। डॉ. संदीप ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया तथा विद्यालय परिसर का भ्रमण कर प्रशंसा भी की। विद्यालय प्रशासन द्वारा माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर स्वागत तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों ने करतल ध्वनि के साथ छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश ब्रह्मचारी ने की एवं संचालन हसन अंसारी ने किया। अंत में विद्यालय निदेशक डॉ. हसन अंसारी द्वारा सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य फातिमा हसन, हाजी मोहम्मद, उस्मान अंसारी, इलामा इजाज, मुस्कान, मोहम्मद सद्दाम, आदित्य चौरसिया, राजेंद्र यादव, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, राजू सेन, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, महेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur