
मो. परवेज
लालगंज, रायबरेली। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर निर्मम हत्या के प्रति आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने राज्यपाल को पत्र भेजकर मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग किया। महामहिम को पत्र उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी के माध्यम से भेजा गया है। जर्नलिस्ट एसोसिएशन संरक्षक शेर बहादुर सिंह, संरक्षक रामबाबू गुप्ता और अध्यक्ष सुशील शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या लोकतंत्र की हत्या है। समाज की हत्या है। पत्रकार की हत्या यानी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। ऐसी स्थिति में मामले की न्यायिक जांच कर कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाय। इसके अलावा मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता सरकार प्रदान करें। वहीं मृतक राघवेंद्र के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय।
मीडिया के सहयोग में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक शर्मा और जिलाध्यक्ष रोहित सोनी भी मौजूद रहे जहां उन्होंने कहा कि राघवेंद्र की हत्या की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल घोर निंदा करता है। इस अवसर पर अनंत विजय सिंह, अजय प्रताप सिंह, मोहम्मद याकूब, अशोक शुक्ला, देवेश अग्निहोत्री, विकास तिवारी, पवन द्विवेदी, चंदन त्रिवेदी, देवेंद्र अवस्थी, शीतला गुप्ता, शिवम गुप्ता, शशिराज पटेल, रणविजय सिंह, मोहम्मद परवेज, यशपाल सिंह, मोहम्मद अफजल, आदित्य वर्मा, अंकित सूर्यवंशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।











