Home JAUNPUR Jaunpur News: पंचायत सचिवालय उटरू कला का हुआ लोकार्पण
-
विशेष महिला सभा का किया गया आयोजन
रमेश चन्द्र यादव
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड बक्शा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उटरु कला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष महिला सभा के प्रशिक्षण का आयोजन एवं पंचायत सचिवालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप आये में नत्थू लाल जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया। साथ ही महिला सभा में आयी महिलाओं का विकास एवं कैसे उनका उत्थान हो, के संबंध में विशेष जानकारी दी गयी। महिला सभा प्रशिक्षण ट्रेनर के रूप में विनय जी ने महिलाओं के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति यादव ग्राम प्रधान एवं संचालन उमेश सोनकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया। इस अवसर पर नोडल विजयभान यादव प्रभारी ADO (पंचायत), ग्राम पंचायत अधिकारी महेश तिवारी, लक्ष्मीचंद, श्रीपति मौर्य, प्रियंका यादव, प्रधानपति अरुण यादव, कैलाश यादव, पंचायत सहायक शिल्पा भारती, रोजगार सेवक व्यंजन यादव, केसरी, नरेंद्र विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।











