Jaunpur News: चोरी की पड़िया के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो चोरी की पड़िया बरामद हुई हैं। ये चोर पशु चोरी में संलिप्त थे और सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव के पास से पकड़े गये।
पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की और चौकी प्रभारी रीतेश द्विवेदी के नेतृत्व में तीनों चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के साड़ी जगदीशपुर निवासी भूपेश चौहान, धीरज चौहान और स्थानीय थाना क्षेत्र के गैरवाह निवासी सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चोरों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2)2(30) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के विरुद्ध अखण्डनगर थाने में चोरी का मामला पंजीकृत है। आरोपितों को चालान न्यायालय भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur