Jaunpur News: साथी को पत्नीशोक, लोक क्रान्ति व्यापार मण्डल ने जताया शोक

जौनपुर। लोक क्रांति व्यापार मंडल द्वारा व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अमर बहादुर सेठ की पत्नी शोभा देवी के असमय मृत्यु हो जाने पर जायसवाल समाज धर्मशाला सब्जी बाजार पर शोकसभा हुई जहां शहर के तमाम सम्भ्रांत व्यापारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर आये व्यापारी नेताओं ने समाजसेविका शोभा देवी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दिया।
व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल ने कहा कि आए हैं सो जाएंगे राजा रंक फकीर एक सिंहासन चढ चले एक बधी जंजीर। उक्त कहावत को हम सभी को आत्मसात करना है और ईश्वर की मर्जी जानकर सभी को संतोष करना पड़ता है। अमर बहादुर सेठ की पत्नी काफी मिलनसार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती थी। आज उन्हें व्यापारी समूह अपने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है। अन्त में सभी व्यापारी नेताओं एवं व्यापारियों ने 2 मिनट का मौन रख मृतक आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना किया।
इस अवसर पर व्यापारी नेता अनवर उल हक, संजीव साहू, अमरनाथ मोदनवाल, अवधेश श्रीवास्तव, सुभाष गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, सुनील चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, शीतल मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, सोनू हरलालका, सोनू शेख, शुभम वर्मा सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur