Home UTTAR-PRADESH उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का का शपथ ग्रहण...

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आजमगढ़ के तत्वावधान में श्री बिहारी जी मंदिर के प्रांगण में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रमाण पत्र परिचय पत्र व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर ओमर जिलाध्यक्ष मऊ एवं विशिष्ट अतिथि आनंद जी प्रदेश महामंत्री आईटी मंच उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल एवं संचालन अमन गर्ग ने किया। मुख्य अतिथि ने व्यापार मंडल के संगठन को विस्तार करने और मजबूत करने पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल, नगर महामंत्री सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, युवाध्यक्ष राहुल, शैलेंद्र अग्रवाल, आईटी मंच जिलाध्यक्ष अमन गर्ग, अंकित, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि डालमिया, इंदु, नीतू, अरुण कुमार, चंद्र प्रकाश, सुमित, संजय सहित जनपद की मुख्य बाजारों के अध्यक्ष राजकुमार, विशाल, शशि प्रकाश, अनोज कुमार, राधेश्याम, मो. आरिफ जीशान, अंबिका, वीरेंद्र, कमलेश, राम सिंह, संजय गुप्ता, अशोक सोनकर, चंद्रशेखर, किशुन, अनिल, अरविंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।











