Jaunpur News: सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारम्भ

  • सखियों ने प्रशिक्षुओं संग खेली होली

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने नगर के मरदानपुर में स्थित अपने कार्यालय पर आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मासिक मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया जिसके माध्यम से प्रशिक्षु युवतियां मेंहदी कला में कौशल और ज्ञान प्राप्त करके लाभान्वित होंगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सारिका सोनी (नगर अध्यक्ष उत्तरी भाजपा), संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति सहित समस्त सखी वेलफेयर सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं ने एक—दूसरे को अबीर—गुलाल लगाकर किया। इस दौरान फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर शिप्रा दिवेदी, दिव्या साहू तथा अंजू जायसवाल ने संस्था की सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला इस कला में रूचि रखने वाली युवतियों व महिलाओं को अपने निजी जीवन के साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में भी सहायक होगा और प्रशिक्षण प्राप्त करके ही ये इस कला में निपुण बनेंगी। सभी सखियों एवं प्रशिक्षु युवतियों ने जमकर एक—दूसरे के साथ होली खेली तथा विभिन्न प्रकार के मनोरंजन समूह गेम्स में भाग लेकर तथा होली के गीतों पर नृत्य व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करके आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया। आभार तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पिंकी जायसवाल, रूपम शुक्ला, रजनी साहू, चेतना साहू, शशि मिश्रा, विभा गुप्ता, सरिता निगम, शीला राय, आरती सिंह, पूजा अग्रहरि, प्रतिमा गुप्ता, शकुंतला मौर्य, उमा गुप्ता, मीनू बरनवाल सहित तमाम युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur