शहीद भगत सिंह क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह एवं अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस

तेजस टूडे सं.
मो. परवेज
लालगंज, रायबरेली। आरेडिका में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा सुपरवाइजर क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ भी मनाया गया। गुलाल लगाकर एक—दूसरे के साथ होली खेली गई। इसके उपरांत जलपान एवं खाने की भी व्यवस्था की गयी।
क्लब के सचिव विनय कुमार एवं कोषाध्यक्ष सीपी सिंह ने बताया की क्लब के सदस्य जेपी सिंह, बृजेश मंडल, अहसान जमाल, विनीत राज एवं सहयोगियों की मदद से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य प्रकाश एवं संस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता अंगद कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साथी नायब सिंह, अखिलेश्वर गुप्ता, बृजेश कुमार, अंशु पाल, भारती, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, रवि वर्मा, हरिवंश, सुबोध, राकेश, सिकंदर, शेषनाथ, महिला सदस्य रंजन श्रीवास्तव, सीमा भारती, सोनी, नीलिमा, संगीता ने विशेष सहयोग दिया। सभी यूनियन संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur