Home UTTAR-PRADESH टप्पल पुलिस ने अवैध रूप से निवास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों...
-
फर्जी आधार कार्ड एवं 3 मोबाइल बरामद
ममता शर्मा
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खैर वरुण सिंह के पर्यवेक्षण में थाना टप्पल पुलिस टीम ने सूचना पर अवैध रूप से नई बस्ती कस्बा जट्टारी टप्पल अलीगढ में निवास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। चारों से भारत आने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो और जरूरी कागजात मांगे गये तो मकसूद खान पुत्र इब्राहिम ने बताया कि मैं गाँव बांगडंगा बगरपाड़ा जिला जिसोर बाग्लादेश में पैदा हुआ था। वहाँ रहकर खेती का काम करता थां वर्ष 2008 में बेनापुल बोर्डर के रास्ते सियालदा ट्रेन से आगरा रेलवे स्टेशन होते हुए बस द्वारा अलीगढ़ में जट्टारी टप्पल में आकर कबाड़ बीनने का काम करता रहा और नई बस्ती में झुग्गी–झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रहने लगा। मेरे साथ मेरी पत्नी साहिना व दो लडके पहले का नाम मौह्मद तौफीक व दूसरे का नाम मौहम्मद साबिर हैं, यहाँ रहकर मेहनत मजदूरी करने लगा। मैंने फर्जी कागज तैयार करके अपने दोनों बेटों के आधार कार्ड भी बनवा लिये हैं। इस सम्बन्ध में थाना टप्पल पर धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि एवं 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पकड़े गये लोगों में मकसूद खान पुत्र इब्राहिम मुल्ला निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाडा जिला जिसोर बांग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़, मौहम्मद तौफीक पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम बागडंगा थाना बगरपाडा जिला जिसोर बांग्लादेश हाल पता नई बस्ती कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़, मौहम्मद साबिर पुत्र मकसूद खान निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाड़ा जिला जिसोर बंग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ एवं साहिना पत्नी मकसूद खान पुत्री इब्राहिम मोडोल निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाड़ा जिला जिसोर बंग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ हैं।
नई बस्ती कस्बा जट्टारी थाना टप्पल से उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार, उ0नि0 महेश सिंह, उ0नि0 दीपक राणा, कां0 संजीव कुमार, कां0 गौरव कुमार, कां0 राजू बैसला, कां0 मनोज सिंह एवं म0कां0 अवनीश शामिल रहे।











