पत्रकार की हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। सीतापुर जनपद में एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन इकाई उतरौला में जिलाध्यक्ष आलोक कुमार एवं उतरौला तहसील अध्यक्ष नूर मोहम्मद, तहसील महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपकर कार्यवाही की माँग की।
बता दें कि सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता पत्रकार एसोसिएशन इकाई उतरौला ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग किया गया कि मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, परिवार में आश्रित को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाए, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति गठित हो जिसमें उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन इकाई उतरौला भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की जाए, मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन दिया जाए तथा अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई व शादी विवाह का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाए।
उपरोक्त सभी माँगें तीन दिन के अंदर पूरी न कि गयी तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर संरक्षक राजन श्रीवास्तव, नाजिर मालिक, जिला उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार, मार्गदर्शक सीबी उपाध्यक्ष, असगर अली, तहसील उतरौला उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, वाजिद हुसै, मीडिया प्रभारी आशीष कसौधन, कोषाध्यक्ष बजरंगी गुप्ता, संयुक्त मंत्री अनिल गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य गगनप्रीत पाहुजा, खुर्शीद अहमद, ताज मोहम्मद, लल्लू मौर्य,‌ अब्दुल मुबीन सिद्दीकी, माताराम, सुहेल अहमद खान, अनवारूल हक, रोहित गुप्ता, संतोष गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur