हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के विरोध में मंगलवार को पत्रकार संघ जौनपुर की मडियाहूं इकाई के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में अपराधियों की गिरफ्तारी, पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व पत्नी को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की गई। इस अवसर पर विपिन दुबे, आनंद तिवारी, नसीम अहमद, राजेश पांडेय, शुभम सिंह, अखिलेश तिवारी, कन्हैया लाल पांडेय, शमीम अहमद सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।