Jaunpur News: धुंआ: मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन में मचा हड़कम्प

जौनपुर। जफराबाद स्थित जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी को जोड़ने वाली ट्रैक के समीप जोधपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में धुआं के कारण 8:44 बजे लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया।
बताया जाता है कि जौनपुर जंक्शन पर यह ट्रेन 7:50 प्लेटफार्म दो पर खड़ी होने के बाद 8:27 पर बाबतपुर वाराणसी के चलने के पश्चात जफराबाद स्टेशन से पहले जनरल कोच के पहिया जाम होने से ब्रेक सू में धुआं उठने पर गार्ड के बताने पर लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। लोको पायलट ने ठीक करके 9:02 के लगभग जफराबाद तक धीमी गति से ले जाकर ठीक होने पर आगे ले जाने की बात कही। ट्रेन में बैठे यात्री हल्कान रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur