Jaunpur News: खाद्य निरीक्षकों की टीम ने लिये कई नमूने

जौनपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में होली एवं रमजान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के भण्डारण/विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण विपिन गिरि, विनोद यादव, मनोज वर्मा एवं अपराजिता तिवारी ने जनपद के विभिन्न बाजारों में कार्यवाही करते हुए कुल 14 खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया।
खाद्य सचल दल द्वारा 10 मार्च को प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत मछलीशहर बाजार से खाद्य पदार्थ बर्फी का 1 नमूना, गुलजारगंज बाजार से खाद्य पदार्थ नमकीन का 1 नमूना, मड़ियाहूं बाजार से खाद्य पदार्थ हल्दी का 1 नमूना एवं नमकीन का 1 नमूना, मीरगंज बाजार से खाद्य पदार्थ कचरी का 1 नमूना एवं बेसन का 1 नमूना तथा बंधवा बाजार से खाद्य तेल का 1 नमूना तथा पेड़ा का 1 नमूना संग्रहीत किया गया। इस प्रकार जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 8 नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहित किये गये।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur