Jaunpur News: स्वयंसेवकों ने किया संघ पथ संचलन

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक लान से रविवार की शाम संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर जिला प्रचारक रजत जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। बैण्ड की धुन पर स्वयं सेवक चलते रहे।
नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक लान से रविवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला। संचलन नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक लान से आजमगढ़ तिराहा, जेसीज चौक, डाकखाना तिराहा, कोतवाली चौक, घास मंडी, भादी चुंगी होते हुए अपने उदगम स्थल लान प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हो गया। पथ संचलन में रजनीश, रविन्द्र, प्रदीप, अभिनाश, रूदेश, हनुमान अग्रहरि, मुकेश, रूपेश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur