राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने को दिया ज्ञापन

हरिओम सिंह
अयोध्या। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष अयोध्या मनोज दूबे की अगुवाई में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद मे एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या को अत्यंत दु:खद एवं निंदनीय बताया है। श्री दूबे ने कहा कि संगठन इसकी कठोर निंदा करते हुये राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से मां करता है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर वह तत्काल दिशा निर्देश जारी करें और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करें।
उन्होंने कहा कि आजकल पत्रकारो के विरुद्ध असामाजिक तत्वो द्वारा अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढता जा रहा है। यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है। राष्ट्रपति एवं राज्यपाल इस संबध में भी दिशा निर्देश जारी करें कि बिना जांच के पत्रकार के ऊपर मुकदमा ना लिखा जाए। प्रमुख मांगों में पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। परिवार को एक करोड रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाये। परिवार मे आश्रित को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाये। पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर पत्रकार संतोष तिवारी, मनोज गुप्ता, राजेश अंगियार, राजकपूर, दिनेश, हरिओम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur