-
बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
अश्वनी सैनी
उन्नाव। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार सुबह डायरिया पीड़ित मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं डायरिया, पेटदर्द, बुखार आदि में 12 और मरीजों को भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीम नगर मोहल्ला के रहने वाले अरविंद कुमार के दो वर्षीय बेटे ओजस्वी को बीते कई दिनों से उल्टी और दस्त के साथ पेटदर्द हो रहा था। इसके पहले परिजनों ने सफीपुर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में कराया था।
इसके बाद बुधवार सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को भर्ती किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्रज कुमार ने बताया कि गंभीर हालत में बच्चे को भर्ती किया गया था। इसके अलावा बुखार, पेटदर्द, सांस लेने में परेशानी आदि के 12 मरीजों को भर्ती किया गया। डेंगू और मलेरिया की आशंका पर बुखार मरीजाें का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।











