दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र में बन रहे मुगलसराय रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी रामनगर कार्य का चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण के कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर लोकप्रिय विधायक रमेश ने कहा कि मेरे विधानसभा मुगलसराय में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से व मेरे प्रयास से इस सड़क का निविदा 19 करोड़ 98 लाख 85 हजार रुपए की लागत से सड़क की संस्तुति हो गई। साथ ही निविदा की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। आज अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता के हाथों से भूमि पूजन कराकर उसे कार्य की शुरुआत मैंने कराई इस सड़क को बनाने की मांग विगत कई वर्षों से हो रही थी। मेरे अथक प्रयास से अब यह संभव हो पाया है और बहुत जल्दी यह सड़क एक वर्ष के अंदर बनाकर जनता को समर्पित किया जाएगा।
बताया गया कि इस सड़क को बनने में मुआवजे की धनराशि जिन लोगों के मकान व दुकान उसके जद में आएंगे, उन्हें कोई तकलीफ कोई नाराजगी ना हो। इसके लिए शासन से यह धनराशि अवमुक्त कराई गई है और उसे इस रोड के साथ जोड़ा गया है। यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी बहुत लाभकारी होगी। इस सड़क से कम से कम 20 गांव के ग्रामवासियों को वाराणसी, बीएचयू, ट्रामा सेंटर आने—जाने का सुविधा मिलेगा व्यावसायिक दृष्टिकोण से व्यापारियों को बहुत लाभ होगा मैं सारे के सारे क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं मेरे निवेदन पर सारे लोग इस कार्यक्रम के हिस्सा बने और मुझे आशीर्वाद दिये।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, उत्तरी मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल, सभासदगण सुरेंद्र चौहान, राजेश चौहान, डब्बा तिवारी, रमेश चौहान, प्रधानगण सूरज सिंह, बब्बू सिंह, धर्मराज पाल, अनिल सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन भाजपा पश्चिमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर ने किया।