पुण्यतिथि पर याद किये गये छेदा लाल जी, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

  • मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग, निर्णय: विधायक विकास गुप्ता को देंगे ज्ञापन

गुड्डन जायसवाल
फतेहपुर। जिला पत्रकार संघ के संस्थापक व मूर्धन्य पत्रकार छेदा लाल पाठक की पुण्यतिथि पर जनसंपर्क केंद्र कलेक्ट्रेट में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां जिले भर के पत्रकारों, छायाकार बंधुओं, समाजसेवियों व व्यापारियों ने उपस्थित होकर पाठक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शाे पर चलने का संकल्प दोहराया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि छेदा लाल जी ने पत्रकारों के सहयोग से लगातार पत्रकारों के हितों की लडाई लडने व जनपद के विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे उनके अंदर पत्रकारिता के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की भावना के साथ संघर्ष की अदभुत क्षमता थी।
गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक आखिरी आंसू के विवेक श्रीवास्तव ने छेदा लाल जी के पैतृक गांव मुत्तोर में उनके याद में एक स्मृति द्वार बनवाने की मांग की और विधायक विकास गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन देने की बात कही। अंत में सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र सिंह एवं जनपद के खागा तहसील के पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। गोष्ठी का संचालन संघ के महामंत्री सुरेन्द्र पाठक ने किया।
इस अवसर पर आख़िरी आंसू के संपादक विवेक श्रीवास्तव, प्रेस क्लब ऑफ यूपी के अध्यक्ष शमशाद अली, मनभावन अवस्थी, मलय पाण्डेय, रविंद्र सिंह, गुफरान नक़वी, जगत नारायण मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह राणा, धीरेंद्र श्रीवास्तव धीरू, जतिन द्विवेदी, मलय पाण्डेय, मोहम्मद शाहिद, सुनील गुप्ता, पंकज मौर्या, सुनील मौर्या, आरबी चतुर्वेदी, अरुण कुमार, जगन्नाथ प्रजापति, इरफान, रमेश यादव, बबलू, प्रवीण कुमार, उमेश तिवारी, हथगाम के पत्रकार प्रमोद कुमार, संजय सिंह सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur