सीएम योगी ने गंजारी स्टेडियम का किया निरीक्षण

  • युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण कराए जाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

  • सीएम योगी ने स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियर, अन्य कर्मियों एवं विभिन्न स्थानों से आएं श्रमिकों से भी वार्ता की

सुरेश गांधी
वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम गंजारी राजातालाब स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के मॉडल का अवलोकन करने के बाद निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के कार्य में समयबद्धता व गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण कराएं।
इस दौरान स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियर, कर्मियों, विभिन्न स्थानों से आए एवं कार्यरत श्रमिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। अधिकारियों ने स्टेडियम के निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। बता दें, गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्टेडियम के ड्रेनेज, सड़क कनेक्विटी आदि की जानकारी ली। इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में 30000 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे।
दावा है कि गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का यह सबसे बड़ा केंद्र होगा। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी सुविधा यहां होगी। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर को राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, विधायक सुनील पटेल सहित कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur