अब्दुल शाहिद
बहराइच। द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के नेतृत्व में उ0नि0 दिवाकर मिश्रा मय हमराह हेड कांस्टेबल सुधाकर शर्मा, हेड कांस्टेबल शशि कपूर राव व तलब किये गये हे0का0 राकेश कुमार द्वारा गुल्लाबीर मंदिर के आगे रेलवे क्रॉसिंग के समीप हमजापुरा तिराहे में चोरी की गई माथे का टीका पीली धातु, कमरबंद सफेद धातु की सूचना पर गुल्लाबीर मंदिर के समीप पक्की सड़क रेलवे क्रासिंग से अभियुक्तगण इमरान उर्फ छोटू पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला गुल्लाबीर कालोनी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच, दिलदार पुत्र गुलाम हुसैन निवासी पल्हरी बाग इमामगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को चोरी गये माथे का टीका पीली धातु, कमरबंद सफेद धातु के साथ 11 मार्च को समय रात्रि करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2)/317(4) BNS की वृद्धि की गई बाद विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय जनपद बहराइच रवाना किया गया।











