देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौला के प्रभारी डॉ. मोहन लाल ने होली पर आम आदमी से कहा कि होली का पर्व दिल खोलकर मनाइये लेकिन इतना ध्यान रखिए यह खुशीका पर्व किसी को दुख ना दे, क्योंकि चारों तरफ आज अनेक प्रकार के रंग मार्केट में आ चुके हैं जो आंखों के लिए असुविधा पैदा कर सकते हैं। अनेक प्रकार के स्किन रोग आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण पर्व पर आप इतने खुश मत हो जाइए जिससे किसी को होली से जिंदगी भरके लिए प्रायश्चित करना पड़े नशे की हालत में वाहनों का प्रयोग न करें। आपके अगल-बगल ऐसे परिवार होंगे जो झुग्गी झोपड़ी या मंडई आदि में अपना गुजर बसर कर रहे होंगे उनके आशियाने को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचानें का प्रयास न करें। यह पर्व धैर्य और शांति के साथ मनाएं। ऐसी कोई भी अश्लील हरकत ना करें जिससे आपको या आपके परिवार को किसी नई मुसीबत में पड़ना पड़े।
पुलिस प्रशासन से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की लंबी टीम आपकी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सजग और सतर्क है, फिर भी आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस महत्वपूर्ण पर्व को रंग—बिरंगी होली को सम्मान के साथ खूब मनाएं, गाली-गलौज या तेज आवाज में फूहड़ता भरे गाने आदि से बचने का प्रयास करें, स्वास्थ्य सेवाएं आपको हमेशा मिलती रहेगी। इस समय माहुल, शाहपुर, भेदौरा एवं कुसमहरा में चल रही है।
94 ग्राम पंचायत के लिए डॉ मोहन लाल मुख्य चिकित्साधिकारी अहिरौला, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ शिव कुमार यादव हम सभी लोग आपकी सेवा में लगातार तत्पर हैं। यही कारण है कि आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखकर 24 घंटे यहां पर सेवा दी जा रही है।