Home JAUNPUR जौनपुर महोत्सव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवटली के बच्चों ने राष्ट्रीय लोक...
-
पण्डाल में उपस्थित दर्शकों की लगातार होती रही तालियों की गूंज
पंकज बिन्द
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित शाही किले में आयोजित जौनपुर महोत्सव में ब्लाक महराजगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज की छात्राओं ने ग्रामीण परिवेश की झांकी के साथ रंगारंग राष्ट्रीय लोक नृत्य जिसके बोल– ए हमारे भइया वतन के सिपाही हम किसानी करावल करिला की प्रस्तुति करके खूब वाहवाही बटोर कर उपस्थित दर्शकों को जहां मंत्र—मुग्ध कर दिया, वहीं दर्शकों ने उनकी उनकी प्रस्तुति पर खूब तालिया बजाई। कार्यक्रम प्रस्तुति में दिव्यांशा, अंशु, अंजलि, अंकिता, नंदनी, आशू, आंचल, गुड़िया, काजल, अस्मिता सहित अन्य रही।
कार्यक्रम की रूप—रेखा एवं साज—सज्जा का निदेशन शिक्षक ओम प्रकाश यादव शिक्षक ने प्रधानाध्यापक राम शबद के संयोजकत्व में किया। गौरतलब हो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज ब्लाक का ऐसा इकलौता विद्यालय है जिसके शिक्षक ओम प्रकाश यादव जहां पूरी तन्मयता के साथ बच्चों का भविष्य संजोने में जुटे रहते है, वहीं कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, बच्चों संग उनकी उपस्थिति क्षेत्र के लिए एक अनूठी पहल है।











