शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम—एसपी ने अधिकारियों संग की बैठक

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद में आसन्न त्योहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के साथ-साथ अन्य साफ-सफाई, जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित व्यवस्थाएं बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन स्थल पर ऊपर से गुजरने वाले तारों की स्थिति को देख ले।
जर्जर तारों को टाइट करा दिया जाय। इसके साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई, पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिससे होलिका दहन में कोई दिक्कत न हो। डीएम ने निर्देश दिया कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी होलिका दहन स्थलों पर लगायी गयी है उनके नाम व नम्बर की सूची बना ली जाय तथा सम्बन्धित अधिकारी नियमित सम्पर्क में रहे।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि होली त्यौहार में एक्सीडेन्ट व बर्न केसेज की अधिकता की सम्भावना के दृष्टिगत मेडिकल कालेज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी, पीएचसी पर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय साथ ही सभी एम्बुलेन्स को जीवनरक्षक औषधियों व उपकरणों सहित एलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अग्निशमन की गाड़ियों को भी स्टाफ, उपकरण व प्रचुर मात्रा में पानी आदि तैयारियों के साथ अलर्ट रहने एवं आग लगने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये।
डीएम व एसपी ने सम्बन्धित एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने वाहनों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत डंडा, हेल्मेट व घ्वनि विस्तारक यन्त्र अवश्य रखें ताकि किसी आपात स्थिति में बेहतर ढंग से नियंत्रण किया जा सके।
होली त्यौहार के दृष्टिगत डीएम ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत त्योहारों पर संवेदनशीलता और समझदारी से स्थितियों पर समुचित नजर बनाये रखें। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि कहीं पर भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। विशेषकर धार्मिक स्थलों, होलिका दहन स्थलों, घाटों तथा शोभा यात्रा के मार्गों इत्यादि पर विशेष प्रबन्ध किये जाएं।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर जिले में गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। तथा सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है। इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा विशेष तौर पर निर्देशित किया गया कि जहां दो अथवा अधिक समुदायों के धार्मिक स्थल पास-पास है, वहां पर अधिकारी विशेष सतर्कता बरतते हुए निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थितियों पर पैनी नजर रखे।
अन्त में डीएम व एसपी ने होली के एक दिन बाद मरीमाता मन्दिर पर लगने वाले मेले की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त, दुरूस्त बनाये रखने पर भी उपस्थित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और सम्बन्धित विभागों यथा चिकित्सा विभाग, नगर पालिका व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम, ईओ, डीएसओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur