Jaunpur News: होली पर्व से बाजारों की बढ़ी रौनक

  • खरीददारी करने वालों की उमड़ी रही भीड़

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। होली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हर तरफ रंगों की छटा बिखरी हुई है और दुकानों पर तरह-तरह की पिचकारियां, गुलाल, अबीर और अन्य होली से जुड़ी सामग्रियां सजी हुई हैं। रंग-बिरंगी पिचकारियों की अलग-अलग डिजाइनों और आकारों ने खासकर बच्चों को आकर्षित किया है। छोटे आकार की साधारण पिचकारियों से लेकर बड़े वाटर गन और कार्टून थीम वाली पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें खरीदने के लिए लोग उमड़ पड़े हैं।
गुलाल और अबीर के साथ प्राकृतिक रंगों की भी खास मांग देखी जा रही है। लोग केमिकल-फ्री और ऑर्गेनिक रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं जिससे त्वचा को कोई नुकसान न हो। वहीं बाजार में विशेष प्रकार के खुशबूदार और चमकदार रंग भी आए हैं जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं। मिठाई और पकवानों की दुकानों पर भी खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही है।
होली पर गुजिया, ठंडाई, नमकीन सहित अन्य पारंपरिक व्यंजन बनाने की तैयारी जोरों पर है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में नए तरह के उत्पाद देखने को मिल रहे हैं जिससे ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है। होली की तैयारियों के बीच प्रशासन भी सतर्क है। बाजारों में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं, ताकि त्योहार के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। खेतासराय के खुटहन, मुख्य मार्ग, पुरानी बाजार रोड, स्टेशन गली आदि जगहों पर भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है। उन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे होली का दिन करीब आएगा, बिक्री और भी बढ़ेगी। लोगों के उत्साह और बाजार की रौनक से साफ है कि इस बार होली का जश्न पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जायेगा।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur