Home JAUNPUR Jaunpur News: केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी की उड़न परी ने जीता गोल्ड...
-
नैंसी यादव ने दो गोल्ड मेडल जीत करके जनपद किया नाम रोशन
-
लखनऊ में राज्यस्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा खेल प्रतियोगिता हुई थी आयोजित
अरविन्द यदाव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की डेहरी गांव निवासी नैंसी यादव ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में मंगलवार को आयोजित 35वीं राज्यस्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा खेल प्रतियोगिता में सौ व दो सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेंडल कब्जा जमाकर गांव ही नहीं, बल्कि जनपद को गौरवान्वित किया।
बता दें कि केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी की खिलाड़ी नैंसी यादव उड़न परी के नाम से जानी जाती है। लगातार प्रतियोगिता में अपनी खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अब तक कई मेडल से नवाजी जा चुकी है। मेडल मिलने की खबर जब परिवार समेत ग्रामीणों को हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार को बधाई देने का तांता लग गया। नैंसी यादव ने अपनी जीत का श्रेय गुरु सोनू यादव समेत परिवार को देने के साथ ही भविष्य बेहतर प्रदर्शन करने की बात को कही।











