Jaunpur News: पीडीए समाज भाजपा सरकार के तम्बू में ठोकेगी अंतिम कील: तूफानी सरोज

  • पार्टी कार्यालय पर सपा की मासिक बैठक सम्पन्न

अरविन्द यदाव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली चौराहे के समीप स्थित सपा पार्टी कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने विधानसभा में सेक्टरवार पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम की संपन्नता पर संतोष जताते हुए कहा कि अब पीडीए जनचर्चा पोलिंग बूथ स्तर तक ले जाकर गांव-गांव अलख जगाते हुए पीडीए कि सरकार बनाने का आह्वान किया जाएगा। पीडीए ही हमारा ईश्वर है। पीडीए समाज ही 2027 में भाजपा सरकार के तंबू में अंतिम कील ठोकने का काम करेगा।
वहीं अध्यक्षीय संबोधन में नीरज पहलवान ने कहा कि भाजपा सरकार अपने अहंकारी स्वभाव और महाकुंभ में झूठी शान-ए-शौकत और खोए हुए परिजनों का परिवार ही झूठी सरकार की विदाई करने के लिए संकल्पित है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को होली एवं रमजान की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 2027 में भाजपा सरकार हटाने का सपाई संकल्प लें।इस अवसर पर सत्य नारायण यादव, सुरेश यादव, रामेश्वर मौर्य, रणजीत चौहान, डा. विनोद, आरती महाजन, आजाद कुरैशी, शमशेर बहादुर यादव, भानु प्रताप यादव, सुरेंद्र यादव के साथ तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पवन मंडल ने किया।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur